जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए जल्द से जल्द हवाई उड़ानें करवाने की मांग पांगी कल्याण संघ चंबा ने उठाई है। इस मांग को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल को ज्ञापन सौंपा। सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त का चंबा पधारने पर स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।
अपनी समस्याओं को लेकर उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षेत्र पांगी में बीते कुछ दिनों में भारी हिमपात हुआ है, जिसके कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। विशेषकर मरीजों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोग मजबूरन चंबा और कुल्लू से पांगी नहीं पहुंच पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व चंबा और कुल्लू से पांगी के लिए नियमित उड़ानें करवाई जाती थी, लेकिन अब इन उड़ानों को बंद कर दिया गया है। बजट का प्रावधान होने के बावजूद घाटी के लोगों को हवाई उड़ानों की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द घाटी के लिए हवाई उड़ानें करवाई जाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।