मंडी बस स्टैंड में एचआरटीसी बस केलांग डिपो के रूट को लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटर की दादागिरी देखने को मिली है। प्राइवेट बस ऑपरेटर ने केलांग डिपो की रिवालसर से मनाली जा रही बस के आगे अपनी निजी बस यह कहकर खड़ी कर दी कि इस बस का परमिट ही नहीं है और इस बस के चलने से उन्हें नुकसान हो रहा है।
एचआरटीसी केलांग डिपो में कार्यरत परिचालक अश्वनी कुमार ने बताया सुबह सवा 7 बजे बस के चलने का समय हुआ तो निजी बस के मालिक और चालक ने उनकी बस के आगे अपनी बस खड़ी कर दी। उन्होंने बताया कि बस में मंडी से 6 महिला सवार थी, जिनके टिकट कुल्लू के लिए काटे गए थे।
इसके बाद इन सवारियों को कुल्लू जाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और एचआरटीसी की दूसरी बस में इन सवारियों को भेजना पड़ा। यह मामला क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा के ध्यान में लाया गया। वहीं एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के मीडिया प्रभारी ललित ने बताया कि यदि प्राइवेट बस ऑपरेटर को इस बस रूट से कोई दिक्कत थी तो उन्हें इसकी शिकायत पुलिस व आरटीओ ऑफिस में करनी चाहिए थी।
इस तरह से मनमाने तरीके से एचआरटीसी की बस को रोकना सही नहीं है।
वहीं जब इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक मंडी डिपो नरेंद्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बस का फिलहाल अस्थाई परमिट है। इसका हर तीन माह बाद नवीनीकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी बस को इस तरह से रोकना नियमों के खिलाफ है। इस बारे में उन्होंने निजी बस चालक व मालिक के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है।