मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लाहौल के मुख्यालय केलांग से रविवार को महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लाहौल के मुख्यालय केलांग से रविवार को महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। 1,123 महिलाओं को 1,500-1,500 रुपये की पहली किस्त के तौर पर सीएम ने कुल 15.27 लाख रुपये वितरित किए। गेमूर की छेरिंग डोलमा निधि पाने वाली प्रदेश की पहली महिला बनी हैं। इस अवसर पर सीएम ने केलांग में शरद उत्सव का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर लाहौल पहुंचे थे। इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।
सीएम ने लाहौली अंदाज में …जुले बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मैंने पहला हिमाचल दिवस स्पीति में मनाया। वहां महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना के तहत 1,500-1,500 रुपये देने का वादा किया था, जो आज पूरा किया। केलांग से योजना का नाम बदलकर आज से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने खजाना खाली कर दिया था, कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ गए थे।
मैं छह माह तक रात 12:00 बजे तक बजट को लेकर स्टडी करता रहा कि हिमाचल को कर्ज से कैसे बाहर लाया जाए, कैसे राजस्व बढ़ावा जाए। मैंने आम परिवार से उठकर राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। मनरेगा में मजदूरी 240 से बढ़ाकर 300 की। सरकार गाय का दूध 45 रुपये और भैंस का दूध 55 रुपये प्रतिलीटर खरीदेगी। पार्टी की सभी गारंटियां पांच साल में पूरी करेंगे। लाहौल-स्पीति के स्कूलों में अब सर्दियों में अवकाश होगा। हम सरकार में सत्ता सुख भोगने नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने आए हैं। सीएम ने इस मौके पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। सांसद निधि के बजट से खरीदी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट पर आए विद्यार्थियों को टैब भी दिए। इस दौरान लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा सहित अन्य मौजूद रहे।
2.42 लाख महिलाओं को मिलेगी प्रतिमाह 1,500 रुपये पेंशन
सीएम सुक्खू ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना शुरू करने के साथ ही प्रदेश में 1,100 रुपये पेंशन प्राप्त करने वाली 2.37 लाख महिलाओं को भी 1 फरवरी 2024 से ही 1,500 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस तरह प्रदेश की 2.42 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। लड़कियों की शादी की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। सीएम ने आरोप लगाया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी पेंशन स्कीम वापस ले ली है।
पहली लाभार्थी बनना गौरव की बात
मुख्यमंत्री ने 3,000 रुपये का चेक प्रदान किया। इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत लाभान्वित होने वाली पहली महिला बनना गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने इसकी शुरुआत लाहौल से की है, अन्य जिलाें की हजारों महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा।-छेरिंग डोलमा, गेमूर, लाहौल-स्पीति
जरूरत के हिसाब से करूंगी खर्च
हिमाचल सरकार जन हितैषी है। सरकार को हर वर्ग का ख्याल है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना महिला सम्मान निधि योजना में 1500 रुपये मासिक मिलना गरीब परिवार के लिए बहुत बड़़ी बात है। इस पैसे को मैं अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करूंगी।