57 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित हुए थे। एक वार्ड सदस्य पद पर कोई भी नामांकन नहीं हुआ। चुनाव में मत प्रतिशतता 63.73 फीसदी रही।
हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज संस्थाओं के 86 रिक्त पदों में से 28 के लिए रविवार को उपचुनाव हुए। 57 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित हुए थे। एक वार्ड सदस्य पद पर कोई भी नामांकन नहीं हुआ। चुनाव में मत प्रतिशतता 63.73 फीसदी रही। सबसे अधिक 84.47 फीसदी मतदान सिरमौर जिला में हुआ। शिमला जिला में 72.67 फीसदी, कांगड़ा में सबसे कम 59.27 फीसदी मतदान हुआ।
इसके अलावा बिलासुर में 65.02, हमीरपुर में 64.18, मंडी में 62.69 और ऊना में 62.07 फीसदी मतदान हुआ। चुनावों में 9383 पुरुष मतदाता और 9790 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 19173 वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने बताया कि प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा। चुनाव परिणाम विभाग के वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।