21 वर्षीय कमल की दोनों किडनियां खराब, ट्रांसप्लांट के लिए चाहिए 12 लाख

 उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत बडगाव का 21 वर्षीय कमल कुमार की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। कमल का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में 2022 से चल रहा है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 10 से 12 लाख रुपए की दरकार है, जिसके लिए कमल के परिजनों ने मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि कमल कुमार आईटीआई में कोर्स कर रहा था कि अचानक ही बीमार हो गया।

उसे पहले बुखार आया और जिला के अस्पताल में उपचार करवाने के बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई के डॉक्टरों ने दोनों किडनियों को ट्रांसप्लांट के लिए कहा है, जिसका खर्च 10 से 12 लाख रुपए के करीब बताया गया है। जब तक दोनों किडनियों को ट्रांसप्लांट नहीं करवाया जाता, तब तक डायलेसिस करवाने की सलाह दी गई है। यह डायलेसिस प्रक्रिया एम्स कोठीपुरा बिलासपुर से चल रही है।

कमल के परिजनों ने सरकार, समाजसेवी संस्थाओं एवं अन्य समाजसेवियों से अपील की है कि उनके बेटे की जिंदगी बचाने के लिए उनकी मदद करें। उन्होंने इसके लिए कमल कुमार के खाता नंबर 41506478727 एसबीआई घुमारवीं और गूगल पे नंबर 9817091934 के अलावा पिता रमन कुमार के खाता नंबर 10410115633 कोऑपरेटिव बैंक बरठी में आर्थिक मदद भेजने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *