अफगानिस्तान में होने वाली अफीम की खेती का खुमार उपमंडल गगरेट के कुछ खुराफाती सोच के लोगों में इस कद्र हावी है कि जो अफीम की खेती हिमाचल प्रदेश में गैर कानूनी है, उसी की खेती अंबोटा गांव का एक व्यक्ति कर रहा है। इसकी गुप्त सूचना मिलते ही गगरेट पुलिस ने मौका पर धावा बोल कर अफीम के 120 पौधों को नष्ट कर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गगरेट पुलिस को सूचना मिली कि पेशे से ड्राइवर अंबोटा गांव के मेहरदीन ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अफीम की खेती की है। सूचना के आधार पर गगरेट पुलिस ने जब अंबोटा गांव में जंगल के साथ सटी जमीन पर जाकर जांच की तो वहां अफीम की खेती को लहलहाते देखा। पुलिस ने 120 पौधे जब्त किए। इससे पहले भी जाडला कोइडी गांव में पुलिस अफीम की खेती का भंडाफोड़ कर चुकी है। डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंबोटा गांव के मेहरदीन के विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।