# मंडी-कुल्लू और लाहौल के 38 हजार घर मुफ्त की बिजली से होंगे रोशन|

Himachal: 38 thousand houses of Mandi-Kullu and Lahaul will be illuminated with free electricity.

केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को पंजीकृत करने का कार्य डाक विभाग को सौंपा गया है।

प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना से मंडी, कुल्लू व लाहौल क्षेत्र के 38 हजार घर मुफ्त की बिजली से रोशन होंगे। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को पंजीकृत करने का कार्य डाक विभाग को सौंपा गया है। मंडी डाक मंडल के डाकिये घर-घर जाकर उपलब्ध जमीन के अनुसार सर्वे का काम कर रहे हैं। इसके तहत मंडी, कुल्लू व लाहौल के 38 हजार लाभार्थियों को पंजीकृत किया जाएगा। योजना के तहत पंजीकरण करने की आखिरी तिथि 8 मार्च रखी गई है। लोग घर की छत्त पर सौलर पैनल लगाने के लिए पास के डाकघर में भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार देश में एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सौर उपकरणों के माध्यम से प्रदान करेगी। एक किलोवाट का सौलर पैलन लगाने पर 55 हजार से 65 हजार तक लागत आएगी। 2 किलोवाट पर एक लाख से 1.15 लाख, 3 किलोवाट पर 1.40 लाख से 1.50 लाख , 4 किलोवाट पर 1.80 से 1.90 लाख, 5 किलोवाट पर 2.28 से 2.45 लाख, 6 किलोवाट पर 2.75 से 2.85 लाख, 7 किलोवाट पर 3.20 से 3.28 लाख, 8 किलोवाट पर 3.65 से 3.70, 9 किलोवाट पर 4.10 से 4.15 लाख और 10 किलोवाट सौलर पैनल लगाने पर 4.55 से 4.65 लाख रुपये लागत आएगी।

वहीं, 1 किलोवाट के सौलर पैनल से दिन में 4 से 5 यूनिट के हिसाब से महीने में 100 से 150 यूनिट बिजली तैयार होगी। इस पर 30 हजार की सब्सिडी मिलेगी। 2 किलोवाट के सौलर पैनल पर 60 हजार और 3 किलो के सौलर पैनल लगाने पर 78 हजार की सब्सिडी दी जाएगी। मंडी डाक मंडल के अधीक्षक स्वरूप चंद शर्मा ने कहा कि मंडी, कुल्लू और लाहौल में 38 हजार लाभार्थियों को पंजीकृत किया जाएगा। डाकिये घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। इच्छुक डाकघर में भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *