कांग्रेस के 6 बागी विधायक उन्हें अयोग्य घोषित करने के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। इनकी ओर से याचिका दायर की गई है, जिस पर 6 मार्च को सुनवाई होनी है। दरअसल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद कटौती प्रस्तावों पर वोटिंग के लिए सदन के भीतर उपलब्ध न होने का आधार बनाकर स्पीकर की ओर से 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
स्पीकर के फैसले के खिलाफ बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर बुधवार 6 मार्च को सुनवाई होगी। इन विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार शामिल हैं। ये सभी विधायक फिलहाल पंचकूला के एक होटल में ठहरे हुए हैं। इन सभी विधायकों की सीटों को विधानसभा ने खाली घोषित कर दिया है। यदि सुप्रीम कोर्ट से स्पीकर के फैसले पर रोक नहीं मिली तो इन्हें उपचुनाव में जाना होगा।