# बारिश-बर्फबारी के बाद हिमाचल में मौसम खुला, सड़कों की बहाली के काम में तेजी|

imd himachal Weather opens up after rain and snowfall, restoration work on roads intensifies in Lahaul

प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम खुल गया है। धूप खिलने से लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। 

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम खुल गया है। धूप खिलने से लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिली हुई है। इससे तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मौसम खुलने के बाद बीआरओ और एनएचएआई ने सड़कों को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। बीआरओ ने मनाली-अटल टनल, नॉर्थ पेार्टल से केलांग, केलांग से उदयपुर के अलावा औट-बंजार-सैंज हाईवे 305 से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

भारी बर्फबारी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवरात्रि उत्सव को देखते हुए जिला मुख्यालय कुल्लू, बंजार, भुंतर व मनाली से लोग जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाले हाईवे-305 को पैदल आर-पार कर रहे हैं। हालांकि बर्फ हटाने के लिए एनएच ने मशीनरी को तैनात कर दिया लेकिन बर्फबारी अधिक होने से बर्फ हटाने में समय लग रहा है। एनएच के अधिशाषी अभियंता केएल सुमन ने कहा कि बर्फ हटाने का काम जारी कर दिया है।

चंबा-तीसा मार्ग पर भूस्खलन, चालकों को गाड़ियों में गुजारनी पड़ी रात 
उधर, चंबा-तीसा मुख्य मार्ग मंगलवार शाम करीब 6 बजे से जसौरगढ़ मियांडू नाला के पास पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आने से यातायात के लिए बंद हो गया। मार्ग बंद होने से चंबा और तीसा की ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। तीसा की ग्राम पंचायत सनवाल, झज्जाकोठी, देहग्रा, शलेलाबाड़ी, थनेईकोठी, कुठेड़ बदौरा, हरतवास, सेईकोठी, मंगली, बौदेड़ी- जुनास- गुईला- सत्यास, शिरी, बैरागढ़, घुलेई,टेपा, देवीकोठी, गुवाड़ी- खुशनगरी, पधर, भंजराड़ू, खजुआ, जुगरा,बिहाली, तीसा-1, तीसा-2 नेरा, लेसुई, गंडफरी, भराड़ा, टिकरीगढ़- देहरोग, चांजू-चरड़ा, बगेईगढ़, देहरा,जसौरगढ़- दिलोला डौरी, थल्ली (चिल्ली शतेवा का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है।

लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाल करने में लगा है। मार्ग बंद होने से तीसा और चंबा का रुख करने वाले चालकों को गाड़ियों में रात गुजारनी पड़ी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि बड़ी मात्रा में मलबा आने से उक्त मार्ग बंद है। मार्ग बहाल करवाने के लिए टीमें डटी हुई है। जल्द मार्ग बहाल होगा।

जानें मौसम पूर्वानुमान 
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में आज ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 7 मार्च को भी एक-दो स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है।  8 व 9 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि 10 से 12 मार्च तक कुछ स्थानों पर मौसम फिर खराब रह सकता है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 4.2, सुंदरनगर 5.0, भुंतर 6.0, कल्पा -6.5, धर्मशाला 7.5, ऊना 4.7, नाहन 8.1, पालमपुर 4.7, सोलन 4.0, मनाली 5.4, कांगड़ा 6.2, मंडी 6.0, बिलासपुर 7.3, चंबा 6.2    , डलहौजी 5.2, जुब्बड़हट्टी 6.3, कुफरी 3.2, कुकुमसेरी -7.2, नारकंडा 0.7, रिकांगपिओ -0.3, सेऊबाग 5.5, धौलाकुआं 7.9, बरठीं 5.6, पांवटा साहिब 10.0 और देहरागोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

सड़क बंद होने के चलते  घायल व्यक्ति को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट 
जिला प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर की ओर से बुधवार को कल्पा तहसील के तांगलिंग गांव के 44 वर्षीय उदय सिंह को चिकित्सीय आपात के कारण भारतीय वायु सेना की सहायता से एयरलिफ्ट किया गया। यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दी। उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि किसी कारणवश उदय सिंह घायल हो गए थे जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगापिओ में प्राथमिक चिकित्सा के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 निगुलसरी के समीप अवरूद्ध होने के कारण और घायल व्यक्ति को शीघ्र उपचार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत भारतीय वायु सेना केहेलीकॉप्टर के माध्यम से आपातकालीन चिकित्सा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *