मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट सोलन और शिव मंदिर समिति, चंबाघाट के सदस्यों ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष पर हवन और भंडारे का आयोजन भी किया गया।भोले बाबा के जयकारों के साथ महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर 8 मार्च को शिव मंदिर ,चंबाघाट मे सुबह 6:30 बजे हवन किया गया और शिवलिंग पर जलाभिषेक करके लोगो ने पूरा दिन भोले बाबा की पूजा अर्चना की।
9 मार्च को शिव मंदिर मे भंडारे का आयोजन भी किया गया।भंडारा दिन में 1 बजे से शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चला। सैंकड़ो लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया तथा शिव जी की उपासना की।
इसके साथ शनिवार सुबह 9:30 बजे सूरज शानू द्वारा आभा शुद्धि (aura cleansing) और त्र्यम्बकं होम भी करवाया गया। इसका अयोजन ज्वाला माता मंदिर,ठोडो ग्राउंड में किया गया। यह कार्यक्रम सबके लिए निःशुल्क रहा जिसमे इसकी खास जानकारी लोगो को दी गई और यह भी बताया कि आजकल की तनावपूर्ण जिंदगी में इसको करने से कितने राहत मिलती हैं और इसकी क्या विशेषताएं होती है।
भंडारा सेवा करने वालों मे मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्य और शिव मंदिर समिति के शिव भक्त शामिल हुए।