सांसद के तौर पर अनुराग ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड मिलाजुला है। उन्होंने वर्तमान कार्यकाल में कई नई योजनाओं की पहल की है।
रणजी टीम के कप्तान रहे अनुराग ठाकुर हमीरपुर सीट पिछले चार चुनाव से जीतते हुए दमदार बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को 3 लाख 99 हजार 572 मतों से हराया। वह केंद्र की मोदी कैबिनेट दो अहम मंत्रालय संभाल रहे हैं। सांसद के तौर पर अनुराग ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड मिलाजुला है। उन्होंने वर्तमान कार्यकाल में कई नई योजनाओं की पहल की है।
एक से श्रेष्ठ योजना के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 500 के करीब शिक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए हैं, जहां शिक्षक बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं। सांसद खेल महाकुंभ भाग दो, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना को भी जारी रखा है। सांसद भारत दर्शन योजना के तहत बच्चों को देश की सैर करवाने की भी पहल की है। बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर में बड़े स्तर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए। हालांकि हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन, बिझड़ी में केंद्रीय विद्यालय के वादे पूरे नहीं हो पाए। मंडी-हमीरपुर एनएच और शिमला मटौर फोरलेन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया।
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
अनुराग सिंह ठाकुर
उम्र- 49 वर्ष
चौथी बार सांसद
सूचना एवं प्रसारण व खेल
युवा सेवाएं मंत्री
संसदीय कामकाज का ब्योरा
संसद में उपस्थिति 150 दिन
संसद में अनुपस्थित 20 दिन
प्रश्न पूछे 215
वाद-विवाद में हिस्सा 65
बिलों पर चर्चा 19
गोद लिए गांव को लगे पंख
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोद लिए गांव दाड़ला में पयर्टन को पंख लगे हैं। यहां भव्य आदिशिव धाम का निर्माण किया गया है। पेवर टाइल से बने रास्ते चकाचक हुए हैं। दाड़ला पंचायत के उप प्रधान जगन कटोच ने कहा कि यहां पक्के रास्ते, बावड़ियों आदि का निर्माण किया गया है। जिम, बैडमिंटन कोर्ट बनाए हैं।
5 प्रमुख काम करवाए
- हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को 197 करोड़ स्वीकृत
- पीजीआई सेटेलाइट सेंटर ऊना का वादा पूरा हुआ
- नंगल-तलवाड़ा रेललाइन को 452 करोड़ स्वीकृत
- तीन हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास किया गया
- प्रदेश से वंदे भारत समेत कई नई रेल सेवाएं शुरू की गई हैं
- हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन के लिए बजट प्रावधान नहीं
- बिझड़ी में केंद्रीय विद्यालय का वादा पूरा नहीं हुआ
- मंडी-हमीरपुर एनएच का निर्माण कार्य पूरा नहीं
- सुजानपुर से देहरा तक शुरू नहीं हो पाईं वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां
- हिमाचल में रेलवे का विस्तार बजट घोषणाओं तक सीमित
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल में उम्मीदों से बढ़ कर कार्य किया गया है। रेलवे विस्तार, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में हर वादे को पूरा किया गया है। हजारों करोड़ की सड़क परियोजनाओं के कार्य शुरू कर प्रदेश में यातायात को सुगम बनाने का कार्य किया गया है। हिमाचल में अब फोरलेन सपना नहीं बल्कि हकीकत बना है।
वर्ष सांसद निधि मिली खर्च राशि स्वीकृति कार्य पूरे हुए
2019-20 2.50 करोड़ 2.54 करोड़ 273 213
2020-21 2.50 46 करोड़ 27 16
2021-22 00 06 लाख 08 05
2022-23 02 करोड 4.61 करोड़ 301 24
2023-24 00 00 00 00
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड अब जनता बनाएगी। केंद्र की भाजपा सरकार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनता को सब्जबाग ही दिखाए हैं। धरातल पर कोई भी योजना पांच साल में नहीं उतर पाई है।