शीतल जलधारा के बीच इन दिनों सैलानी रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। कुल्लू मनाली के राफ्टिंग प्वाइंटों में सैलानियों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है।
ब्यास नदी की शीतल जलधारा के बीच इन दिनों सैलानी रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। कुल्लू मनाली के राफ्टिंग प्वाइंटों में सैलानियों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। सैलानी बबेली से लेकर बाशिंग तक और पिरड़ी से लेकर शाड़ाबाई तक रिवर राफ्टिंग कर रहे हैं।
गौर रहे कि कुल्लू जिला में ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का रोमांच उठाने के लिए हर साल सैकड़ों सैलानी कुल्लू-मनाली में आते हैं।
राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र पिरड़ी, भुंतर, रायसन, बबेली में राफ्टिंग होती है। रिवर राफ्टिंग से जिले में 5,000 से अधिक लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। युवाओं को रिवर राफ्टिंग से घरद्वार पर रोजगार मिल रहा है। साहसिक गतिविधियों की तरफ पर्यटकों का रूझान बढ़ता जा रहा है।