# कुल्लू-लाहौल के ऊंचाई वाले भागों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, अटल टनल बंद, जानें मौसम पूर्वानुमान|

Himachal Weather: High altitude parts of Kullu-Lahaul covered with snow cover, Atal Tunnel closed

 प्रदेश के चंबा, लाहौल-सपीति, कुल्लू व किन्नौर जिले के ऊंचाई चाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। 

मौसम में आए बदलाव से हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। प्रदेश के चंबा, लाहौल-सपीति, कुल्लू व किन्नौर जिले के ऊंचाई चाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। बुधवार रात को बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग वाहनों के लिए बंद हो गई।

बीआरओ ने सड़क के बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला हाईवे-305 पर भी बर्फबारी होने से बाधित हो गया है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल व सिस्सू में 15, साउथ पोर्टल 20, तोदघाटी 5, तिंदी व उदयपुर 10-10, कोकसर 20, रोहतांग दर्रा 30 , कुंजम, बरालाचा व शिंकुला दर्रा में 30 से 40 सेंटीमीटर बर्फबारी होने का अनुमान है।

हालांकि, गुरुवार को मौसम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि सड़क वाहनों के लिए बहाल होने के बाद ही अटल टनल होकर केलांग से मनाली की ओर से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात, शीतलहर बढ़ी
चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 5.08 से लेकर 25.4 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर-पठानकोट हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। वहीं, जिले के 12 मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। इससे वार्षिक परीक्षा देने वाले स्कूली विद्यार्थियों और लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पांगी और भरमौर की ऊपरी चोटियों में 25.4 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है।

वहीं, चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत जुनास के गांव सुईला में बुधवार देर रात 5.08 सेंटीमीटर बर्फबारी, चुराह के ऊपरी क्षेत्र जुनास, गुईला, देवीकोठी, टेपा व अन्य क्षेत्रों में 5.08 से लेकर 10.16 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ। मौसम के बदले मिजाज के कारण पूरा जिला एक बार फिर से शीतलहर की चपेट में आ गया है।

इस दिन से मौसम साफ रहने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज भी उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। 15 से 20 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी और ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.2, सुंदरनगर 7.3, भुंतर 6.0, कल्पा -0.5, धर्मशाला 10.0, ऊना 8.0, नाहन 12.5, केलांग -4.0, पालमपुर 7.2, सोलन 7.0, मनाली 1.2, कांगड़ा 11.1, मंडी 2.6, बिलासपुर 10.8, चंबा 9.2, डलहौजी 2.6, जुब्बड़हट्टी 8.0, कुफरी 1.6, कुकुमसेरी -0.6, नारकंडा -0.8, भरमौर 2.8, रिकांगपिओ 2.3, सेऊबाग 5.0, धौलाकुआं 11.1, बरठीं 8.6, पांवटा साहिब 14.0, सराहन 5.0 और देहरागोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *