जनवरी 2024 में आयोजित सैनिक स्कूल परीक्षा में गोंदपुर बनेहड़ा के शौर्य ठाकुर ने देश में 21वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने गणित में 300 में से 286 अंक हासिल किए हैं और हिमाचल में पहला स्थान प्राप्त किया है। बताते चलें कि शौर्य ने सैनिक स्कूल के साथ-साथ मिलिट्री स्कूल की परीक्षा भी दी थी। इसमें भी उन्होंने अच्छे अंक हासिल किए। अब उन्हें राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलूरु में साक्षात्कार दौर के लिए चयनित किया है।
शौर्य की माता रुचि कंवर ने कहा कि शौर्य ने उन्हें गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि शौर्य ने स्कूल के साथ-साथ ओलंपियाड जैसी अन्य परीक्षाओं में भी अच्छे अंक हासिल किए हैं। शौर्य के दादा स्वर्गीय बलदेव सिंह और दादी स्वर्गीय कांता देवी के आशीर्वाद से शौर्य इस मुकाम तक पहुंच पाया है। शौर्य के ताया डॉ. करनैल सिंह ने कहा कि शौर्य ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।