जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव समूरकलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में सोमवार को प्रदेश स्तरीय हिमाचल उत्सव का आयोजन शुरू हुआ। 3 दिन तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान लोक नृत्य और लोक संगीत में प्रदेशभर के कलाकार अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।
जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल की अगुवाई में आयोजित किए जा रहे इस उत्सव के दौरान सोमवार को पहले दिन लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के 10 जिलों से पहुंचे नर्तक दलों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। नीलम चंदेल ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को लता मंगेशकर लोक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इस दौरान संगीत की कई विधाओं में प्रदेश भर से आए कलाकार अपने हुनर का परिचय देंगे। नीलम चंदेल ने बताया की भाषा विभाग द्वारा अपनी सभ्यता, संस्कृति, लोक नृत्य और लोक संगीत को संरक्षण प्रदान करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें कलाकारों को शानदार पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं।