# हिमाचल में रिफाइंड,दालों और आटे के दाम में बढ़ोतरी|

Inflation hit: Increase in prices of refined, pulses and flour in Himachal

 शिमला में रिफाइंड और आटे समेत दालों की कीमतों में उछाल आया है। अनाज मंडी के कारोबारियों का कहना है कि दूसरे राज्यों से आ रही राशन की आपूर्ति महंगे दाम पर हो रही है।

 पेट्रोल-डीजल सस्ता होने के बाद महंगाई से राहत का इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा है। शिमला में रिफाइंड और आटे समेत दालों की कीमतों में उछाल आया है। अनाज मंडी के कारोबारियों का कहना है कि दूसरे राज्यों से आ रही राशन की आपूर्ति महंगे दाम पर हो रही है। राजधानी में आटा अब एक रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है। अनाज मंडी में 35 किलो आटे का बैग दो हफ्ते पहले 1060 रुपये रिटेल दामों पर मिल रहा था। अब इसके दाम 1100 रुपये पहुंच गए हैं।

राहत यह है कि सरसों तेल और चावल के दाम स्थिर हैं। पिछले महीने सस्ता हुआ रिफाइंड अब 120 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। फरवरी में रिफाइंड 100 से 105 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। कारोबारियों के अनुसार होलसेल में ही रिफाइंड अब 108 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। रिटेल में यह 118 से 120 रुपये बेचा जा रहा है। अनाज मंडी कारोबारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक श्रीधर का कहना है कि आटे के दाम एक रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं।

राजमा, मूंगी दालों में भी तेजी
दालों के दामों में भी इजाफा हुआ है। मूंगी दाल पांच से 10 रुपये प्रति किलो तक महंगी हुई हैं। छोटी राजमा 30 रुपये प्रति किलो बढ़कर 140 से 170 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। मखाने के दामों में भारी उछाल आया है। इसके दाम लगभग दोगुने हो गए हैं। अब रिटेल में मखाना 800 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर का कहना है कि दालों, रिफाइंड के दाम में तेजी आई है।

शिमला में किसके कितने रेट बढ़े
राशन             दो हफ्ते पहले                 अब
रिफाइंड          100-105 रुपये         118-120 रुपये प्रति लीटर
मखाना           400-500 रुपये        800-900 रुपये प्रतिकिलो
छोटी राजमां    140 रुपये                170 रुपये प्रति किलो
माश साबूत    120-130 रुपये           140 रुपये प्रति किलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *