भारतीय जनता पार्टी के ऊना जिला कार्यालय दीप कमल में बुधवार को अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विनय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक बलबीर चौधरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं पर विचार मंथन किया गया। इस मौके पर अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर व्यापक रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल मात्र वोट बैंक के रूप में अन्य पिछड़ा वर्ग को इस्तेमाल करने का काम किया है। यही कारण है कि कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा देशभर में प्रचंड जीत दर्ज करेगी और सीटों का आंकड़ा 425 से पार हो जाएगा।