# हिमाचल में 414 केंद्रों पर फर्स्ट टाइम वोटर बनेंगे यूथ आइकॉन, मतदान बढ़ाने को चलेगा अभियान|

Lok Sabha Election:  First time voters will become youth icons at 414 centers in Himachal.

प्रदेश के 414 ऐसे मतदान केंद्रों पर जहां 2019 में 60 फीसदी से कम मतदान हुआ था, मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश के 414 ऐसे मतदान केंद्रों पर जहां 2019 में 60 फीसदी से कम मतदान हुआ था, मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इन मतदान केंद्रों मिशन 414 अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा और इन मतदान केंद्रों पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में से ही बूथ यूथ आइकॉन नियुक्त किए जाए

उन्होंने कहा कि आयोग उन मतदान केंद्रों पर भी विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है जिनका ‘चुनाव बहिष्कार’ का इतिहास है और इन मतदान केंद्रों पर ‘हां, मैं वोट करूंगा’ विषय के तहत विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए हस्ताक्षर दीवारें स्थापित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं का मतदान के लिए उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों द्वारा तैयार किए गए निमंत्रण कार्ड मतदाताओं को दिए जाएंगे। मनीष गर्ग ने कहा कि आयोग जनता से जुड़ने और उन्हें लोकतंत्र को मजबूत करने में सहायता करने के लिए प्रेरित करने के लिए साहसिक एवं अन्य खेल संघों को भी साथ जोड़ रहा है। 414 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए उत्सव थीम के तहत विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *