ग्रामीण रूटों पर चल रही एचआरटीसी की पुरानी बसें आए दिन रूट पर जाते हुए कहीं भी खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। ऐसा ही मामला आज सुबह चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत लढान से चंबा रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के साथ पेश आया, जब यह बस लढान जीरो प्वाइंट के पास अचानक खराब हो गई, जिससे बस मोड पर ही फंस गई और सड़क बंद हो गई।
यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस के खराब होने से बंद हुई सड़क से तीन पंचायतों चोली, कोहाल व सपरोट का संपर्क कट चुका है। इस सड़क से रोजमर्रा बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। वहीं निगम की बस खराब होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह बस सुबह 7 बजे खराब हुई है और खबर लिखे जाने तक मार्ग बहाल नहीं हो सका है। इस कारण लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने परिवहन मंत्री और निगम प्रबंधन से मांग की है की पुरानी खटारा बसों की खस्ता हालत को सुधारा जाए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।