संजय टंडन ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश में बदला-बदली की भावना से काम कर रही है। कई विधायकों के घर के रास्ते रोके जा रहे हैं, तो कइयों पर कानूनी कार्रवाई कर भारी पेनल्टी लगाई जा रही है।
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन से राजेंद्र राणा, केएल ठाकुर, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल और होशियार सिंह ने उनके चंडीगढ़ स्थित निवास में मुलाकात की और प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की। संजय टंडन ने सभी का भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया।
संजय टंडन ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश में बदला-बदली की भावना से काम कर रही है। कई विधायकों के घर के रास्ते रोके जा रहे हैं, तो कइयों पर कानूनी कार्रवाई कर भारी पेनल्टी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीतिप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अहंकार को दर्शाती है। इंद्रदत्त लखनपाल को नगर निगम शिमला की ओर से नोटिस जारी करना इस बात का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज एस तंगदागी की ओर से की गई टिप्पणी निंदनीय है और इसके लिए उन्हें सार्वजनिक मंच से माफी भी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव बहुत बुरी तरह से हारने वाली है। यह कांग्रेसियों को महसूस हो रहा है। इसके लिए वे रोज एक नए निचले स्तर पर गिर रहे हैं।
बागियों के साथ फिल्ड में उतरेंगे राजीव बिंदल
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल बागियों को साथ लेकर फील्ड में उतरेंगे। आज नालागढ़ में भाजपा मंडल की बैठक होगी। 27 मार्च को जिला हमीरपुर भाजपा की बैठक और 28 को धर्मशाला में बैठक होगी।