# राकेश चौधरी ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बोले-कांग्रेस के बागी को टिकट देकर कार्यकर्ताओं से धोखा|

Rakesh Chaudhary resigns from BJP, says he betrayed workers by giving ticket to Congress rebel

विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा की भाजपा में एंट्री से 2022 में भाजपा टिकट से चुनाव लड़े राकेश चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। बुधवार शाम को योल में भाजपा मंडल कार्यालय में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राकेश चौधरी ने भाजपा के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया। राकेश चौधरी ने कहा कि पार्टी ने उनसे पूछे बगैर कांग्रेस के बागी विधायक सुधीर शर्मा को धर्मशाला भाजपा का टिकट देकर उनसे व कार्यकताओं से धोखा किया है। जब धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में आपसी फूट थी तब उन्होंने इस सीट से सुधीर शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

लेकिन अब उन्हें मक्खी की तरह निकाला दिया गया। इससे उनके समथकों में भारी रोष है। राकेश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी उनके संर्पक में है। यदि कांग्रेस टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ेंगे अन्यथा निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भेज दिया है । राकेश चौधरी ने प्रदेश ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया । इस अवसर पर उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *