
भवारना (कांगड़ा)। हर वर्ष 2 अप्रैल से शुरू होने वाला चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहण छिंज मेला इस बार 3 अप्रैल को शुरू होगा। कमेटी के अध्यक्ष उर्बिधर शर्मा ने बताया कि इस बार राज्य स्तरीय सलियाणा छिंज मेला एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। जिस कारण दैहण छिंज मेला एक दिन देरी से की जा रही है।
इस मेले के खत्म होने के बाद ही पहलवान दैहण मेले में शिरकत करते हैं। मेले का शुभारंभ मेला कमेटी के चेयरमैन संजय सैणी करेंगे। 4 अप्रैल को मेले की अध्यक्षता सलोह पंचायत के पूर्व उपप्रधान और अधिवक्ता अमित पंचकरण करेंगे। 5 अप्रैल को मेले के मुख्यातिथि प्रमुख व्यवसायी कपिल सिपहिया होंगे और 6 अप्रैल को मेले का समापन अधिवक्ता रविंद्र रणौत करेंगे।