
प्रदेश के मेडिकल कॉलेज चंबा में परिजनों ने एक-दूसरे पर नवजात की अदला-बदली के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।
हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज चंबा में परिजनों ने एक-दूसरे पर नवजात की अदला-बदली के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वहीं, मेडिकल कॉलेज चंबा प्रबंधन ने शिकायत मिलने पर जांच कमेटी गठित की है। कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
जानकारी के अनुसार चुराह और भरमौर के परिजनों ने उनके नवजात शिशुओं की अदला-बदली करने के एक-दूसरे पर जड़े आरोप जड़े हैं। उधर, एमएस डॉ. विपिन शर्मा ने कहा कि मामले की जांच करने के लिए कमेटी गठित की गई है और तीन दिनों के भीतर जांच टीम रिपोर्ट देगी।