खड़कू राम बोले- घर से नहीं, मतदान केंद्र पहुंच कर डालूंगा वोट

Centenary Voter: Khadku Ram said - I will vote by reaching the polling station and not from home.

ग्राम पंचायत कड़ोहता के जाड़ गांव निवासी 101 वर्षीय खड़कू राम का कहना है कि वह मतदान करने स्वयं मतदान केंद्र जाएंगे। 

हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले के सबसे उम्रदराज मतदाता खड़कू राम इस बार भी मतदान करने के लिए उत्साहित हैं। ग्राम पंचायत कड़ोहता के जाड़ गांव निवासी 101 वर्षीय खड़कू राम का कहना है कि वह मतदान करने स्वयं मतदान केंद्र जाएंगे। वह घर से ही वोट डालने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। बता दें कि चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी है। उनका कहना है कि अब मतदान करने में आसानी रहती है और किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

ईवीएम मशीन में जिस उम्मीदवार को वोट डालना होता है, उसकी फोटो देख बटन दबाना होता है। पहले बेल्ट पेपर से मतदान करना मुश्किल होती थी। कुछ वर्ष पहले तो उम्मीदवार स्वयं घर-घर जाकर वोट मांगते थे और जनता भी उनको तभी वोट का आश्वासन देती है। पार्टियों के कार्यकर्ता छोटे समूहों में भी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचते थे। अब मोबाइल, टेलीविजन पर ही जानकारी मिलती रहती है।  पूर्व प्रधान वीर सिंह बताया कि खड़कू राम 18 वीं दफा मतदान करेंगे। 

युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने वाले योग्य उम्मीदवार को दूंगा वोट
युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने वाले उम्मीदवार को ही वोट दूंगा। हर वर्ष लाखों विद्यार्थी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय से यूजी-पीजी कर निकल रहे हैं, जिसके बाद वह नौकरी की तलाश में होते हैं। बेरोजगार युवाओं को केवल सरकार पर भरोसा होता है। उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो हर क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों और उनकी समस्याओं के बारे में जाने और उनका समाधान करें। बीते साल प्रदेश में घटित आपदा में जो नुकसान हुआ, ऐसी स्थिति में जो मदद के लिए सामने आए  सक्षम उम्मीदवार का चयन करुंगा।-नलिन शर्मा, अंग्रेजी साहित्य, एचपीयू 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *