सीएम सुक्खू बोले- बागी विधायक 15 करोड़ में बिके, सरगना ने अधिक पैसे लिए होंगे

cm sukhvinder Sukhu statement over rebel congress MLA in hamirpur himachal

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों के मानहानि का दावा करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार को जांच में सबूत मिले हैं।

15 करोड़ में तो बागी विधायक बिके हैं लेकिन उनके सरगना ने इससे अधिक लिए होंगे। उपचुनाव में जनता को बताएंगे कि बिकाऊ को जिताऊ नहीं बनाया जाता है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन के सेरा में पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही।

 बागी विधायकों के मानहानि का दावा करने के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को जांच में सबूत मिले हैं। सबूत के आधार पर ही यह बात बोली जा रही है।

सीएम ने कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है। जो लोग जनता के वोट पर चुनकर आते हैं और नोट के दम पर विधायकी से इस्तीफा देते हैं, उसके पीछे के राज को तो जनता की अदालत में बताना ही पड़ेगा। 14 महीनों में विधायकों के करोड़ों रुपये के काम हुए। फिर ऐसा क्या कारण हुआ कि शाम को हमारे पास डिनर करते हैं और अगली सुबह जाकर अपनी धन आत्मा को बदल देते हैं। राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया, लेकिन बजट में क्यों नहीं आए? बजट को आम जनता के लिए था। 

उन्होंने कहा कि जनता के वोट को लेकर खुद को मंडी में परोसा जा रहा है। सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को सत्ता की भूख बहुत ज्यादा लग गई है। जनता ने उन्हें नकार दिया है। ऐसे में अन्य राज्यों की तरह ही धन के बल पर कुर्सी हथियाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

15 करोड़ में तो बागी विधायक बिके हैं लेकिन उनके सरगना ने इससे अधिक लिए होंगे। उपचुनाव में जनता को बताएंगे कि बिकाऊ को जिताऊ नहीं बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *