मंडी जिले के रिवालसर के नीरज ने ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित आईबीपीएस परीक्षा में 50वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रिवालसर के नीरज ने ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित आईबीपीएस परीक्षा में 50वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। नीरज पुत्र कश्मीर राव नगर पंचायत रिवालसर के वार्ड तीन में रहते हैं। नीरज की इस उपलब्धि के बाद उनकी तैनाती पंजाब नेशनल बैंक में बतौर विशेषज्ञ अधिकारी मार्केटिंग प्रबंधक के तौर पर हुई है।
नीरज ने एमबीए की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है। नीरज के पिता शिक्षा विभाग से वीपीईओ के पद से सेवानिवृत हुए हैं। इनका पुस्तैनी घर सरकाघाट के थौना गेहरा में है। लेकिन कुछ सालों से उन्होंने नगर पंचायत रिवालसर में घर बना लिया है। नीरज के पिता कश्मीर राव नगर पंचायत रिवालसर में उपाध्यक्ष के पद पर काबिज हैं।
माता रूमा देवी डाक विभाग में डाकपाल के पद पर तैनात हैं। नीरज की पत्नी कविता अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में कार्यरत हैं। नीरज की इस कामयाबी पर उनके परिजनों व रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी है। नीरज ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया है।