# आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भवन की तीसरी मंजिल से गिरा खिलाड़ी, मौ#त|

Spread the love
Player falls from building during ITI sports competition una, dies

ऊना में चल रही निजी व सरकारी आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी की भवन की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। 

 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में चल रही निजी व सरकारी आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी की भवन की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर जश्न और उत्साह का माहौल मातम में बदल गया।

शनिवार को आईटीआई खेलों का समापन कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल में युवक का पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि, युवक के परिजन सुबह अस्पताल नहीं पहुंचे थे। इस कारण पोस्टमार्टम प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई। उधर पुलिस मामले में जांच कर रही है|

कि यह मामला गलती से इमारत की तीसरी मंजिल से गिरने का था या इसके पीछे कोई और कारण भी हैं। बता दें की थाना ऊना के अंतगर्त कृष्ण कुमार(19 ) पुत्र पवन कुमार निवासी धुदला तहसील बंगाणा आईटीआई ऊना में खेलों में हिस्सा लेने आया था। शुक्रवार को आईटीआई ऊना की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *