# हिमाचल प्रदेश के समेला सुरंग के पास यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 श्रद्धालु घायल|

Bus full of passengers overturns near Samela Tunnel in Himachal Pradesh 15 devotees injured

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित समेला सुरंग के पास श्रद्धालुओं को लेकर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बीच सड़क पर बस पलटते ही श्रद्धालुओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। दुर्घटना में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच रास्ते में पलटी बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला। इसके साथ ही यहां लगे जाम को खुलवाया।

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घायलों को आशिंक चोटें आई हैं और सभी यात्री सुरक्षित हैं। घायलों का इलाज टांडा अस्पताल में जारी है। यात्री उत्तर प्रदेाश के रहने वाले हैं और वे वैष्णोदेवी की यात्रा के बाद कांगड़ा मंदिर में दर्शनों के बाद ज्वालामुखी जा रहे थे। बीच रास्ते में बस की प्रेशर पाइप फट गया और बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। चालक ने बस को पहाड़ी से टकराने की काफी कोशिश की, इतने में बस पलट गई।

डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि यूपी के रहने वाले यात्रियों से भरी बस पलटने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *