# किसान आंदोलन का असर, ऊना में जन शताब्दी समेत पांच ट्रेनें रद्द|

Impact of Kisan andolan, five trains including Jan Shatabdi canceled in Una

जिला ऊना के दौलतपुर चौक, अंब अंदौरा एवं ऊना रेलवे स्टेशन से चलने वालीं पांच ट्रेनें रद्द रहीं। केवल तीन ट्रेन ही पटरी पर दौड़ पाईं।

किसान आंदोलन के चलते लगातार दूसरे दिन भी जिला ऊना में आवागमन करने वाली ट्रेनें की पहिये थमे रहे। जिला ऊना के दौलतपुर चौक, अंब अंदौरा एवं ऊना रेलवे स्टेशन से चलने वालीं पांच ट्रेनें रद्द रहीं। केवल तीन ट्रेन ही पटरी पर दौड़ पाईं। ऊना रेलवे स्टेशन पर यात्री रद्द रहीं ट्रेनों के संबंध में जानकारी हासिल करते नजर आए। बीते दिन वीरवार को भी ऊना से चलने वाली तीन प्रमुख ट्रेनें रद्द रहीं थीं। रेलवे स्टेशन ऊना के अधिकारियों की मानें तो शुक्रवार को नई दिल्ली से चलने वाली सुपरफास्ट जनशताब्दी, हिमाचल एक्सप्रेस व तीन पेसेंजर ट्रेनों को किसान आंदोलन के चलते रद्द करना पड़ा।विज्ञापन

हालांकि शु्क्रवार को चली तीन ट्रेनों में वंदे भारत, इंदौर व साबरमती एक्सप्रेस शामिल रहीं। अधिकारियों के अनुसार किसान आंदोलन के चलते वाया राजपुरा, सरहिंद आवागमन करने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। बता दें कि रद्द ट्रेनों में नई दिल्ली से प्रतिदिन जनशताब्दी दोपहर 02:35 बजे चलती है और अंबाला कैंट होते हुए चंडीगढ़ होते हुए ऊना रेलवे स्टेशन पर रात 9:17 बजे पहुंचती है। इसी प्रकार ऊना रेलवे स्टेशन से वीरवार रात रद्द रहने के बाद शुक्रवार रात्रि 9:53 बजे ऊना से पुरानी दिल्ली जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन भी कैंसिल की गई।

यह ट्रेन दिल्ली में तड़के 05 बजे पहुंचती है। जबकि ऊना से हरिद्वार आवागमन करने वाली पेसेंजर ट्रेन संख्या 04501-02 रद्द रही। ट्रेन 2:10 बजे ऊना रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करती है और 5:40 बजे अंबाला, 7:20 बजे सहारनपुर व रात्रि 9 बजे हरिद्वार पहुंचती है। जबकि वापसी में यही ट्रेन संख्या 04501 तड़के 04:30 बजे हरिद्वार से चलकर ऊना में दोपहर 12:30 बजे पहुंचती है। अंब-अंदौरा से अंबाला को प्रतिदिन चलने वाली दो अन्य पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार को रद्द रहीं। ट्रेनों को रद्द रहने से यात्रियों को सफर करने के लिए अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ा। शनिवार को भी इन ट्रेनों के आवागमन को लेकर संशय बरकरार है।विज्ञापन

शुक्रवार को जनशताब्दी, हिमाचल एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें रद्द रही हैं। शनिवार के लिए इन ट्रेनों को लेकर अपडेट अभी आएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *