होटलों की एडवांस बुकिंग रद्द होने से पर्यटन कारोबार को भारी मात्रा में हानी ,2 माह मे 500 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान

लगातार प्राकृतिक आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश का पर्यटन कारोबार अगले दो महीने तक निरंतर हानि की दशा मे देखने को मिलेगा दो माह में पर्यटन कारोबार को करीब 500 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। होटल और ट्रेवल इंडस्ट्री को नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा। सैलानी होटलों की एडवांस बुकिंग रद्द करवा रहे हैं। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन शिमला के महासचिव मनु सूद ने कहा कि जुलाई और अगस्त में अधिकतर सैलानी स्पीति, लेह, लद्दाख, किन्नौर, सरचू, जिस्पा का रुख करते हैं। आपदा की भयावह तस्वीरों और वीडियो से सैलानी सकते में हैं। सितंबर के बाद ही सैलानियों के दोबारा हिमाचल का रुख करने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *