छह सीटों के लिए आवेदकों की जिताऊ क्षमता जांचेगी कांग्रेस, हाईकमान को भेजे जाएंगे नाम…

Himachal Assembly byelection: Congress will check the winnability of applicants for six seats, names will be s

प्रदेश में छह विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदकों की जिताऊ क्षमता जांचने को कांग्रेस सर्वे करवाएगी।

हिमाचल प्रदेश में छह विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदकों की जिताऊ क्षमता जांचने को कांग्रेस सर्वे करवाएगी। सर्वे में टॉप थ्री स्थान पर रहने वाले आवेदकों के नाम पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंथन करेंगे। हर विस से दो-दो संभावित उम्मीदवारों के नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे। इस माह के अंत तक प्रत्याशी तय होने के आसार हैं।सुजानपुर, बड़सर, कुटलैहड़, गगरेट, लाहौल-स्पीति और धर्मशाला में विधानसभा उपचुनाव होना है।विज्ञापन

21 और 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुक्खू धर्मशाला और सुजानपुर के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रत्याशी को लेकर नब्ज टटोलेंगे। सभी सियासी समीकरणों पर गौर करने के बाद ही प्रत्याशियों को लेकर आगामी फैसला लेंगे। उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने को सर्वे भी शुरू कर दिया है। पार्टी ने स्वतंत्र एजेंसी को सर्वे का काम सौंपा है। सर्वे टीमें उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में डटी हैं। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जिताऊ क्षमता रखने वाले नेताओं के नाम का पैनल तैयार कर पार्टी हाईकमान को भेजेंगे। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।विज्ञापन

कहां पर किसके नाम पर चर्चा
धर्मशाला सीट से नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी, पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी की बहू के नाम पर विचार हो रहा है। लाहौल-स्पीति से भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल मारकंडा और जिला परिषद सदस्य अनुराधा राणा के नाम पर मंथन हो रहा है। गगरेट से पूर्व विधायक राकेश कालिया, पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार और रमन जसवाल, सुजानपुर से कुलदीप सिंह पठानिया, सुरेंद्र डोगरा, बड़सर से पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, कृष्ण चौधरी के नाम पर विचार चल रहा है। जबकि कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को टिकट दिया जाना लगभग तय है।विज्ञापन

लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा जल्द 
कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम जल्द घोषित होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *