# सीएम सुक्खू बोले- मंडी और शिमला संसदीय सीट पर अलग-अलग रणनीति में लड़ा जाएगा चुनाव…

CM Sukhu sukhvinder sukhu said  Elections will be fought in different strategies on Mandi and Shimla parliamen

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वह चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हैं कि महिलाओं को 1500 रुपये देने वाली योजना के फॉर्म जमा करवाने की मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शुक्रवार को हमने मंडी संसदीय सीट जीतने के लिए रणनीति बनाई थी। आज शिमला सीट को जीतने के लिए योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर अलग-अलग रणनीति के तहत चुनाव लड़ा जाएगा।

शनिवार को शिमला संसदीय सीट की बैठक लेने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।  विज्ञापन

कहा कि वह चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हैं कि महिलाओं को 1500 रुपये देने वाली योजना के फॉर्म जमा करवाने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना की तरह हिमाचल में भी प्यारी बहना योजना के तहत महिलाओं को धनराशि जारी करने की मंजूरी मिलनी चाहिए। इस योजना की घोषणा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले की गई है, ऐसे में भाजपा के कहने पर इस योजना को रोका नहीं जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *