# आईपीएल मैचों में स्टेडियम में गूंजेगा मतदान जागरुकता गीत, जिला निर्वाचन विभाग ने बनाई योजना…

Dharamshala: Voting awareness song will echo in the stadium during IPL matches.

जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान हिमाचल और अन्य राज्यों के हजारों क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए आएंगे। 

जिला निर्वाचन विभाग ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को मतदान के लिए जागरूक करने की योजना बनाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान हिमाचल और अन्य राज्यों के हजारों क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए आएंगे। इस दौरान उनको मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। चूंकि मैच देखने वालों में अधिकांश युवा शामिल रहते हैं।  यह बेहतर अवसर होगा जब एक साथ इतने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सकेगा।विज्ञापन

जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि विभिन्न पार्किंग स्थलों और स्टेडियम के नजदीक सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही आयोजकों को मैच के दौरान मतदाता जागरूक गीत सुनाने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं अपितु कर्त्तव्य भी है।

 उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है तथा मतदान का यह पर्व पांच वर्ष में एक बार आता है। उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने परिवार के अलावा आस पड़ोस मतदान करने से कोई भी छूटे नहीं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आरंभ की हैं।

सेल्फी और रील प्रतियोगिता भी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी और रील प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। हस्ताक्षर अभियान तथा चुनाव पाठशाला भी आयोजित की जा रही है इसके साथ ही महाविद्यालय स्तर पर रंगोली, भाषण, क्विज प्रतियोगिताओं के आयोजन भी पर भी बल दिया जा रहा है। गत लोकसभा चुनावों में जिन पोलिंग बूथ पर साठ प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहां पर विशेष तौर पर सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने का जिम्मा दिया गया है। एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा 4 मई तक वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *