
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में थाना देहरा की संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत देर शाम गत्ता फैक्टरी में काम करने वाले एक व्यक्ति की बॉयलर के साथ लगी भट्ठी में गिरने से मौत हो गई । मृतक की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र वकील सिंह(58) निवासी नारी के रूप में हुई है।
अश्वनी औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस की गत्ता फैक्टरी में काम करता था। जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार फैक्टरी में बॉयलर पर काम कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह भट्ठी में गिर गया।विज्ञापन
वहीं सूचना मिलने पर संसारपुर टैरेस पुलिस इंचार्ज एसआई संजय शर्मा व टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए देहरा को भेज दिया गया है।