
नूरपुर (कांगड़ा)। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पृथ्वी के प्राकृतिक पर्यावरण और वन संपदा के संरक्षण और लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने की कड़ी में सोमवार को नूरपुर की गही लगोड़ पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपमंडल व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नूरपुर गुरसिमर सिंह, पुलिस प्रशासन से जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, डिविजनल अधिकारी (वन्य सेवा) अमित शर्मा, आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के प्रधानाचार्य अनिल ठाकुर, सह आचार्य संजय जसरोटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।विज्ञापन
सहायक रिटर्निंग अधिकारी नूरपुर ने बताया कि पृथ्वी के प्राकृतिक पर्यावरण और वन संपदा के संरक्षण के प्रति जागरूकता सहित लोकसभा चुनावों के मद्देजनर 117 मतदान केंद्रों पर पौधे लगाए गए। इनमें नीम, हरड़, आंवला, इलायची, लौंग, कर्पूर, अश्वगंधा, बड़ और पीपल आदि पौधे रोपित किए गए।
पौधारोपण के दौरान स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य हरीश कुमार शर्मा, स्वीप नोडल अधिकारी बृजेश पठानिया, स्वीप मीडिया नोडल अधिकारी वरुण शर्मा, शशिपाल शर्मा, पुष्प लता, राकेश कुमार, संदीप, साहिल, अजय कुमार और भूपेंद्र स्थानीय बीएलओ सुपरवाइजर सहित स्थानीय विद्यालय के अध्यापक, विद्यार्थी और अन्य मतदाता जन उपस्थित रहे।