कांग्रेस ने याचिका में निर्दलियों के खिलाफ दलबदल कानून के तहत विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की गई है।
कांग्रेस ने तीन निर्दलीय विधायकों की सदस्यता दलबदल विरोधी कानून के तहत रद्द करने की विधानसभा अध्यक्ष को याचिका दी है। यह जानकारी गुरुवार को कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजीव भवन शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
वहीं विधायक हरीश जनारथा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निर्दलीय विधायकों पर भाजपा का दबाव होने को लेकर अपना पक्ष रखा है। कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष याचिका दी है।
मामला विचाराधीन है और आज फैसला होने की संभावना है। याचिका में निर्दलियों के खिलाफ दलबदल कानून के तहत विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की गई है।