पालमपुर विज्ञान केंद्र में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 30 अप्रैल तक मनाए जा रहे इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केन्द्र में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मलेरिया, इसके कारक, इससे जुड़ी समस्याओं व सावधानियों इत्यादि बारे जागरूक किया गया।
साथ ही एक ओपन हाउस प्रश्नोत्तरी भी हुई, जिसमें मलेरिया के खोजकर्ता, मलेरिया व इसके कारक, संक्रमण के लक्षण, बचाव व सावधानियां, अन्य मच्छर व कीट पतंगों से फैलने वाले रोगों इत्यादि बारे प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली और समाज में साफ-सफाई व स्वच्छता के विषय में लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया गया। इन कार्यक्रम में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, कांगड़ा से केंद्र भ्रमण के लिए आए 37 छात्रों व प्राध्यापकों ने सक्रियता से भाग लिया।