हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक कार और एचआरटीसी बस की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार गलत दिशा की ओर से आ रही थी। हादसे में कार चालक की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई है। मृतक आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत था।
ऊना के धुसाड़ा में एचआरटीसी की चंबा हरिद्वार रूट की बस से भिड़ंत में 41 साल के कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र बंसी लाल निवासी वार्ड नंबर 2 टकारला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को अंब ऊना मार्ग पर धुसाड़ा में दुर्घटना उस समय घटी जब एक सफेद रंग की टाटा पंच कार ने गलत दिशा में जाकर सामने से आ रही चंबा हरिद्वार रूट की एचआरटीसी बस को टक्कर मार दी। जिस कारण कारण कार चालक और बस में सवार अन्य चालक जोगिंदर सिंह पुत्र हरिचंद निवासी फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार चालक ने रास्ते में तोड़ा दम
दोनों घायलों को उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना ले जाया गया, लेकिन कार चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत था। दुर्घटना के वक्त वह अपने घर की तरफ लौट रहा था। एसडीपीओ अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।