सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज निर्वाचन आयोग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पदमश्री अवार्डी विद्यानंद सरैक विशेष रूप से मौजूद रहे। इसमें दिव्यांग और नए मतदाताओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें भी सम्मानित किया गया।
पत्रकारों से बातचीत में पदमश्री विद्यानंद सरैक ने कहा कि मतदान को लेकर गंभीरता नहीं देखी जाती, जबकि राष्ट्र का निर्माण व देश का उज्जवल भविष्य मतदान पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग श्रेणी के लोग मतदान को लेकर हमेशा गंभीर होते हैं, मगर युवा मतदान को लेकर गंभीरता नहीं दिखाते, जो चिंतनीय विषय है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राजनीतिक दलों के लोग गांव-गांव में जाकर अपना प्रचार करते हैं, उसी तर्ज पर आज मतदाताओं को भी जागरूक करने की आवश्यकता देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान आने वाला भविष्य तय करता है। ऐसे में लोगों का मतदान के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम में 100 वर्ष से अधिक आयु की मतदाताओं को सम्मानित किया गया है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं और नए वोटर्स को भी बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला में 75 फीसदी से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है और लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में 259 पंचायतें हैं और सभी पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं, जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के बारे में भी बताया जा रहा है।