प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं कक्षा के सभी संकायों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं कक्षा के सभी संकायों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। ओवरऑल मेरिट और साइंस संकाय में कांगड़ा की कामाक्षी (98.80 फीसदी) और कुल्लू की छाया चौहान (98.80 फीसदी) ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। कॉमर्स संकाय में कांगड़ा की शव्या (98 फीसदी) और कला संकाय में ऊना की अर्शिता ने भी 98 फीसदी अंक हासिल करके प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 5.64 फीसदी कम है। तीनों संकायों की मेरिट सूची में 90 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इनमें 68 छात्राएं शामिल हैं। इस बार 22 छात्र ही टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे। पिछले साल की तुलना में इस बार सरकारी स्कूल पिछड़ गए हैं। टाॅप-10 में निजी स्कूलों के 50 और सरकारी स्कूलों के 40 विद्यार्थी शामिल हैं। पिछले साल मेरिट में 110 में से 67 स्थानों पर सरकारी स्कूलों के बच्चे रहे थे।
63,092 विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा, 9103 हुए फेल
12वीं कक्षा में कुल 85,777 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 63,092 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 30,572 लड़के और 32,520 लड़कियां शामिल हैं। 52 परीक्षार्थियों का परिणाम आरएलडी, 15 का पीआरएस, 19 का पीआरसी रहा। 13,276 की कंपार्टमेंट आई है और 9,103 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में असफल रहे।
41 विद्यार्थियों ने ओवरऑल टॉप-10 में बनाई जगह
ओवरआल टॉप-10 मेरिट लिस्ट में 41 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। इनमें 30 लड़कियां और 11 लड़के शामिल हैं। सरकारी स्कूलों से 10 और प्राइवेट स्कूलों से 31 विद्यार्थी शामिल हैं।
कला संकाय की मेरिट में 38 में से 31 लड़कियां
कला संकाय की मेरिट सूची में 38 विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हैं। इनमें से 31 लड़कियां हैं। साइंस की मेरिट में 31 में से 22 लड़कियां हैं। कॉमर्स की मेरिट में 21 में से 15 लड़कियां हैं।
रिकॉर्ड 25 दिन में घोषित किया परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा और बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड 25 दिन में घोषित किया गया है। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए उन्हें 500, पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 14 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
तीनों संकाय के 41 ओवरऑल टॉपर्स
टॉपर्स अंक स्कूल का नाम
कमाक्षी 494/500 भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा)
छाया चौहान 494/500 सनोअर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू)
श्रुति शर्मा 492/500 एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर
एंजल 491/500 मिनर्वा स्कूल गुमारवी (बिलासपुर)
पियूष ठाकुर 491/500 हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर (हमीरपुर)
पल्लक ठाकुर 490/500 एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर (मंडी)
अर्शिता 9 490/500 डीएवी स्कूल ऊना (ऊना)
अर्पिता राणा 490/500 एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट (ऊना)
शव्या 490/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर
ध्रुव शर्मा 489/500 गुरुकुल पब्लिक स्कूल पक्का परोह (ऊना)
आरूही संभार 489/500 सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू)
अदरिजा गौतम 488/500 हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी (चंबा)
आदित महाजन 488/500 द न्यू ऐरा स्कूल छतड़ी (कांगड़ा)
श्रद्धा 488/500 स्वामी विवेकानंद स्कूल रामनगर (मंडी)
गुरप्रीत कौर 488/500 राजकीय एसएम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा
शिवांगी शर्मा 487/500 हिमालयन पब्लिक स्कूल पपरोला (कांगड़ा)
दिव्यांश अग्रवाल 487/500 आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन, सिरमौर
शिवम 487/500 हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर (हमीरपुर)
गितांश शर्मा 487/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल (चंबा)
ईशा ठाकुर 487/500 डीएवी स्कूल ऊना
मनोरमा 486/500 सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल महाजन बाजार (मंडी)
शालिनी 486/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालिका नादौन (हमीरपुर)
रिदम कटोच 486/500 भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा)
समृद्धि 486/500 सनोअर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू)
कार्तिक शर्मा 486/500 राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर (ऊना)
कोमल 486/500 एएनएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढेरा (ऊना)
वंशिका सोहल 485/500 एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट (ऊना)
अंशिका राय 485/500 द मैग्नेट पब्लिक स्कूल (हमीरपुर)
कल्पना राणा 485/500 न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर (हमीरपुर)
तुषार ठाकुर 485/500 द न्यू ऐरा स्कूल छतड़ी (कांगड़ा)
कोमल कुमारी 485/500 सुपर मैग्नेट स्कूल प्रतापनगर (हमीरपुर)
वंशिता 485/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालिका नादौन (हमीरपुर)
अनुकृति कटोच 485/500 स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू
मृदुल अहलूवालिया 485/500 सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल महाजन बाजार (मंडी)
तनु 484/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनाही (हमीरपुर)
चिंतन 484/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिल्लाघराट (चंबा)
आरुषि ठाकुर 484/500 एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट (ऊना)
भावना 484/500 राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाहट्टी (शिमला)
ईशा शर्मा 484/500 भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा)
अमन कुमार 484/500 संचेतना पब्लिक स्कूल अवाहदेवी (हमीरपुर)
वैशाली शर्मा 484/500 करियर एकेडमी स्कूल नाहन (सिरमौर)