# खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए 6 मई से होंगे खिलाड़ियों के ट्रायल, यहां जानें पूरा शेड्यूल…

Trials for players will be held from May 6 for admission in sports hostel

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि खेल छात्रावास ऊना में लड़कों के प्रवेश के लिए वॉलीबाल और कुश्ती ट्रायल का 6 मई, हॉकी व जूडो ट्रायल का 7 मई  को सुबह 10:00 बजे से आरंभ किया जाएगा। 

खेल छात्रावास ऊना, बिलासपुर तथा खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र बिलासपुर में प्रवेश के लिए इंदिरा स्टेडियम ऊना तथा लुहणू स्टेडियम बिलासपुर में स्पर्धावार ट्रायल का आयोजन करवाया जा रहा है। 

यह जानकारी युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि खेल छात्रावास ऊना में लड़कों के प्रवेश के लिए वॉलीबाल और कुश्ती ट्रायल का 6 मई, हॉकी व जूडो ट्रायल का 7 मई  को सुबह 10:00 बजे से आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल छात्रावास बिलासपुर में लड़कों व लड़कियों के प्रवेश के लिए एथलेटिक्स और लड़कों के लिए हैंडबॉल ट्रायल का 9 मई तथा लड़कों व लड़कियों के लिए कबड्डी ट्रायल 10 मई सुबह 10:00 बजे से आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र बिलासपुर तथा खेल छात्रावास बिलासपुर में के प्रवेश के लिए एथलेटिक्स, जूडो और बॉक्सिंग के लिए 11 मई व 12 मई को सुबह 10:00 बजे से ट्रायल शुरू किया जाएगा।

 प्रवक्ता ने बताया कि स्कूली खेल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व उदीयमान खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी संबंधित खिलाड़ी कार्यक्रम अनुसार अपनी शैक्षणिक, आयु प्रमाणपत्र एवं खेल उपलब्धियों के मूल प्रमाणपत्रों का एक सैट सत्यापित छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट फोटो सहित परीक्षण केंद्र में जमा करवाएं।

उन्होंने कहा कि खेल छात्रावास बिलासपुर तथा खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र  बिलासपुर के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन 8 मई 2024 तक होगा। इसके लिए इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित प्रपत्र विभागीय वेबसाइट himachal.nic.in/yss  से डाउनलोड करके आवेदनपत्र को भरकर संबंधित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, बिलासपुर तथा ऊना को dyssobilaspur@gmail.com तथा Dscuna@gmail.com पर भेज सकते हैं।विज्ञापन

इसके अतिरिक्त ऑफलाइन पंजीकरण केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जो किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाएंगें। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए सुबह 9:00 बजे से लुहणू स्टेडियम, बिलासपुर तथा इंदिरा स्टेडियम ऊना में पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा 13 से 19 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि 13 वर्ष से 15 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी। चुने हुए खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, भोजन, चिकित्सा, बीमा, खेल किट, खेल सामान व आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। खिलाड़ी किसी भी स्कूल या कॉलेज से पढ़ाई जारी रख सकते हैं। 
विज्ञापन

ये होंगे न्यूनतम शारीरिक मापदंड
उन्होंने जानकारी दी कि चयन प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए 13 वर्ष आयुवर्ग के आवेदनकर्ता के लिए लंबाई 158 सेंटीमीटर व वजन 43 किलोग्राम, 14 वर्ष आयुवर्ग के लिए 164 सेंटीमीटर व वजन 49 किलोग्राम और 15 वर्ष आयुवर्ग के लिए लंबाई 165 सेंटीमीटर और 50 किलोग्राम वजन का न्यूनतम शारीरिक मापदंड निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित खेलों में राज्य, राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व स्कूली स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी न्यूनतम शारीरिक मापदंड पूरा नहीं करने की स्थिति में भी प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *