जिला बिलासपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने के लिए आज से मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी आबिद हुसैन सादिक ने डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाई।
आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि एक मई से 27 मई तक जिला के सभी शिक्षण संस्थान अपने कैंपस से बाहर जाकर आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे, जिसके लिए स्वीप रैली और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से ऊपर के बच्चे बिलासपुर जिला के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 मई 4, 7, 9, 13, 16, 20, 25 और 27 मई को जागरूकता रैली का आयोजन करेंगे।
4 मई तक बनवा सकते हैं छूटे हुए मतदाता अपना वोट
उपायुक्त ने कहा कि 4 मई तक ऐसे पात्र मतदाता जो किसी कारणवश अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने से छूट गए हैं, अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में शामिल होने का कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने सभी छूटे हुए पात्र मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का आग्रह किया, ताकि एक जून को सभी पात्र लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें।