# अगले माह रोहतांग दर्रे की बर्फीली वादियों को निहार सकेंगे सैलानी, बर्फ हटाने का कार्य जारी|

Tourists will be able to see the snowy valleys of Rohtang Pass next month, snow removal work continu

लाहौल की तरफ से सीमा सड़क संगठन की 94 आरसीसी की टीम रोहतांग दर्रा से 11 किमी पीछे डोलमा मोड़ पर बर्फ हटाने में जुटी है। 

 समुद्रतल से 13,050 फुट ऊंचे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा के दीदार के लिए देश-विदेश के पर्यटकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। दर्रा बहाली में अभी 31 किलोमीटर के करीब बर्फ हटाने का कार्य शेष बचा है। लाहौल की तरफ से सीमा सड़क संगठन की 94 आरसीसी की टीम रोहतांग दर्रा से 11 किमी पीछे डोलमा मोड़ पर बर्फ हटाने में जुटी है।

दूसरी तरफ मनाली की ओर से बीआरओ की 70 आरसीसी की टीम गुलाबा से थोड़ा आगे है। ऐसे में पर्यटक मनाली की तरफ से जून में ही रोहतांग दर्रा का दीदार कर सकेंगे। लाहौल के कोकसर की तरफ पर्यटक बर्फ के दीदार तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोहतांग दर्रा देखने की भी चाह है।

कोकसर आने वाले पर्यटक दूर से ही रोहतांग की वादियों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। सीमा सड़क संगठन की टीम रोहतांग दर्रा के दोनों छोर से बर्फ हटाने में जुटी हुई है। इस बार गत वर्ष के मुकाबले अधिक बर्फबारी होने से रोहतांग दर्रा बहाली में समय लग रहा है।

94 आरसीसी ने लाहौल की तरफ से दो स्नो कटर के साथ एक लोडर को बर्फ हटाने में लगा रखा है। यह टीम रोहतांग दर्रा से 11 किलोमीटर पीछे है। मनाली की तरफ से बीआरओ की टीम रोहतांग दर्रा से लगभग 20 किमी नीचे पहुंची है। 94 आरसीसी के कनिष्ठ अभियंता शुभम ने कहा कि कोकसर की तरफ से मशीन बर्फ हटाते हुए डोलमा मोड़ के पास पहुंच  गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *