हिमाचल प्रदेश में दो विद्यार्थी संख्या वाले 120 प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले 117 स्कूलों को बंद करने के बाद सरकार नई कवायद में जुट गई है। 25 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग स्कूलों की जानकारी देगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देशों पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने दो विद्यार्थियों की संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों को चिह्नित कर लिया है।
प्रदेश भर में ऐसे 120 स्कूल हैं। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान नए विद्यार्थियों ने दाखिले नहीं लिए हैं। कई विद्यार्थियों ने स्कूल भी बदल लिए हैं। ऐसे में सरकार ने इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। यहां कार्यरत शिक्षकों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। कैबिनेट बैठक से स्कूलों को बंद करने की मंजूरी मिलने के बाद निदेशालय की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने बीते दिनों विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का फैसला सुनाते हुए दो विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों की भी सूची बनाने के निर्देश दिए थे। उधर, शिक्षा विभाग ने बीते दिनों बंद किए गए स्कूलों से शिक्षकों को अन्य स्कूलों में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बीते दिनों ही प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के शून्य दाखिलों वाले 78 प्राइमरी और 39 मिडल स्कूलों को बंद किया है।