# 10वीं कक्षा में भी बेटियां अव्वल, टाॅप-10 मेरिट सूची में 71 ने बनाई जगह, यहां देखें…

HP Board 10th Result 2024 toppers list: Daughters also topped in the top-10 merit list.

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा की टाॅप-10 मेरिट सूची में भी बेटियों ने बाजी मारी है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा की टाॅप-10 मेरिट सूची में भी बेटियों ने बाजी मारी है। टाॅप-10 मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 71 छात्राएं हैं। 12वीं कक्षा की तरह 10वीं की मेरिट में भी बेटियों ने परचम लहराया है। मेरिट लिस्ट में पहले से लेकर 10वें स्थान तक लड़कियों ने अपना जलवा कायम किया है। मेरिट सूची में पहले, दूसरे और 10वें स्थान पर लड़के ढूंढे नहीं मिले, जबकि मात्र 9वें रैंक के लिए ही सात लड़कों ने 15 लड़कियों के साथ स्थान साझा किया है। सरकारी स्कूलों से 19, जबकि निजी स्कूलों से 52 लड़कियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की  रिद्धिमा शर्मा ने 99.86 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में टाॅप किया है। वहीं  न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा  99.71 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं।

इसी तरह  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति तेगटा व भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के रुशिल सूद ने 99.57 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को 2024 में संचालित की गई दसवीं कक्षा के नियमित, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार व अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया किया गया। 

परीक्षा परिणाम 74.51 फीसदी रहा है। 91,622 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इनमें से 67,988 पास हुए। 10474 की कंपार्टमेंट आई है। 12613 फेल हुए हैं। मेरिट सूची में सरकारी स्कूलों के 22 व निजी स्कलों के 70 मेधावियों ने जगह बनाई है।

चार सालों से गिरावट का क्रम जारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पिछले चार सालों में लागातार गिरावट का क्रम जारी है। 2021 के मुकाबले इस बार 25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। खराब परीक्षा परिणाम ने प्रदेश में स्कूली शिक्षा ढांचे पर सवाल खड़े किए हैं। अगर जल्द सुधारात्मक कदम न उठाए तो आने वाले समय में परिणाम गंभीर होंगे।

मेरिट सूची में हमीरपुर जिले से सबसे अधिक 19 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। वहीं बिलासपुर से 15, चंबा दो, कांगड़ा 15, कुल्लू 10, मंडी 15, शिमला तीन, सोलन दो, सिरमाैर एक व ऊना जिले से 10 विद्यार्थी शामिल हैं। 

इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले 15 दिन पहले परिणाम घोषित किया गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा में उत्तीण परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

बोर्ड के अनुसार परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन, पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली के जरिये बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर आवेदन कर सकेंगे। 

पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये व पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से  22 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।

केवल ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहित प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे तथा ऑफलाइन व बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

बोर्ड ने बताया कि जो परीक्षार्थी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित्त रहे है, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है ।

ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदंड अनुसार ही घोषित किया गया है। 

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं। 

 परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहाैल-स्पीति, किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन) सुबह 10:00 बजे से लेकर सांय 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 

01892-242148 (हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगडा), 01892-242151 (मंडी) पर सुबह 10:00 बजे से लेकर सांय 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 

जोगिंद्रनगर के कन्या राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चार छात्राओं ने 10वीं कक्षा की टॉप-10 मेरिट में जगह बनाई है और अपने क्षेत्र, स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया है। सरकारी स्कूल की इन चार छात्रों ने यह बता दिया कि सीमित संसाधनों में भी बेहतर पढ़ाई की जा सकती है। 

उधर, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि स्कूल की चार छात्राएं दसवीं की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने में सफल रही हैं।

उन्होंने इसका श्रेय छात्रों की मेहनत शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों को दिया है। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

स्नोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा श्रविका कश्यप ने चौथा स्थान हासिल किया है। छात्रा ने 99.43 फीसदी अंक हासिल किए है। होनहार छात्रा कार्डियोलॉजिस्ट बन मरीजों की सेवा करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *