
बड़सर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सुभाष ढटवलिया को मैदान में उतारा है। मैहरे बाजार में मीडिया से रूबरू होते हुए सुभाष ढटवलिया ने बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंद्रदत्त लखनपाल ने जिस थाली में खाया है, उसी में छेद किया है।
वहीं सुभाष ढटवालिया ने टिकट देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
वहीं सुभाष ढटवालिया ने दावा किया है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी। यहां की जनता मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सुभाष ने कहा कि यहां उपचुनाव के लिए इंद्रदत्त लखनपाल जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा इंद्रदत्त लखनपाल ने जिस थाली में खाया है, उसी में छेद किया है। बड़सर की जनता इंद्रदत्त लखनपाल को चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
वही लखनपाल द्वारा मुख्यमंत्री पर काम न करने के आरोपों पर सुभाष ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पर सरासर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिझड़ी ताल स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है, जो उस समय इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखे थे, लेकिन अपने निजी स्वार्थ को प्रमुखता देते हुए उन्होंने बड़सर की जनता के साथ धोखा किया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।