
जिला मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में बुधवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रक्तदानी संस्थाओं के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों के युवाओं और अन्य लोगों ने रक्तदान करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपना योगदान सुनिश्चित किया।
डीसी जतिन लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और उन्होंने कैंप का शुभारंभ करते हुए स्वयं भी रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. संजय मनकोटिया सहित ब्लड बैंक की पूरी टीम मौजूद रही।
कैंप के दौरान डीसी जतिन लाल ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए समय-समय पर इस पुनीत कार्य में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी को भी कोई भी शारीरिक परेशानी नहीं होती। ऐसे में सभी लोगों को खुद रक्तदान करते हुए अनमोल जीवन बचाने के लिए सहभागिता दर्ज करनी चाहिए।