# 10वीं और 12वीं में अंक सुधारने का सुनहरा मौका…

Himachal School Education Board: Golden opportunity to improve marks in 10th and 12th

स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लोगों के लिए श्रेणी सुधारी की सौगात देने जा रहा है। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए प्रारंभिक तौर पर खाका तैयार कर लिया है। 

अगर आपने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और किसी कारणवश परीक्षा में कम अंक आए हैं, जोकि आपके रोजगार में रोड़ा हैं तो घबराए नहीं। स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लोगों के लिए श्रेणी सुधारी की सौगात देने जा रहा है। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए प्रारंभिक तौर पर खाका तैयार कर लिया है। बोर्ड की आने वाले दिनों में होने वाली बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी।

प्रस्ताव की खास बात ये है कि 1990 से अब तक जिस भी संकाय में विद्यार्थियों ने बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण की है वह श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे। परीक्षार्थी जितने भी सभी विषयों की चाहे परीक्षा दे सकता है। सभी विषयों में रीअपियर की सुविधा मिलने से अंक प्रतिशतता ज्यादा बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ जाती है। 

इसलिए श्रेणी सुधार की पड़ रही जरूरत
दरअसल तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षाओं के दौरान साक्षात्कार की अनिवार्यता खत्म हो चुकी है। इंटरव्यू के दौरान मेरिट अब सिर्फ 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण अंकों और अन्य प्रमाण पत्रों की सहारे तैयार होती है। पहले 30 से 40 अंकों का साक्षात्कार होता था। कुछ साल पहले शुरू हुई व्यवस्था के कारण वे लोग परेशान हैं जिनके 10वीं और 12वीं में कम अंक हैं। अब श्रेणी सुधार का अवसर मिलने से ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिन लोगों के किसी कारणवश कम अंक आए हैं, वह श्रेणी सुधार की परीक्षा देकर अपने अंक बढ़ा सकते हैं। 

पाठ्यक्रम को लेकर भी बैठक में होगा फैसला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने श्रेणी सुधार की परीक्षा के लिए अभी पाठ्यक्रम तय नहीं किया है। बताया जा रहा है प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आने वाली बैठक में इसको लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें विचार होगा की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार ली जाएगी या फिर नए।

परीक्षा को लेकर लोगों से मिले हैं सुझाव
स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वालों के लिए श्रेणी सुधार का मौका मिलना चाहिए। कई लोगों से इस तरह के सुझाव मिले हैं। बोर्ड प्रशासन इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है। सभी तरह की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जल्द ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी ताकि किसी कारणवश पूर्व की परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने से वंचित रहे लोग श्रेणी सुधार की परीक्षा देकर अंकों में सुधार कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *