# राजीव शुक्ला बोले- सैम पित्रौदा के बयान से कांग्रेस सहमत नहीं, देश का हर नागरिक सम्मानित…

Rajiv Shukla said  Congress does not agree with Sam Pitroda's statement, every citizen of the country is respe

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि जो सैम पित्रोदा ने कहा, उससे कांग्रेस सहमत नहीं है। यह उनका निजी विचार है। 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि सैम पित्रौदा के बयान से कांग्रेस सहमत नहीं हैं।  गुरुवार को धर्मशाला में कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के नामांकन के बाद शुक्ला ने निजी समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि जो सैम पित्रोदा ने कहा, उससे कांग्रेस सहमत नहीं है। यह उनका निजी विचार है।

कांग्रेस पूरी तरह स्पष्ट है कि देश की जनता और हर नागरिक सम्मानित है और वो हमारे भारत का नागरिक है। सैम पित्रौदा को अब उनके पद से भी हटा दिया गया है। ये देश तो फूलों का गुलदस्ता है जिसमें तरह-तरह के लोग रहते हैं। यही हमारी खासियत है, यही हमारी विशेषता है। इसलिए मैं नहीं समझता कि सैम पित्रोदा को ऐसा बयान देना चाहिए था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *