पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा, राकेश चाैधरी भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित

Former ministers Ramlal Markanda and Rakesh Chaudhary expelled from BJP's primary membership for six years

भाजपा ने लाहाैल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पूर्व मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

भाजपा ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर दो नेताओं को निष्कासित कर दिया है। भाजपा ने लाहाैल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पूर्व मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

मारकंडा को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसी तरह धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय लड़ रहे राकेश चौधरी को भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल की ओर से दोनों नेताओं के निष्कासन आदेश जारी किए गए हैं। राकेश चौधरी वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी रहे हैं। इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। अब भाजपा ने उनपर कार्रवाई की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *